Skip to main content

HSRP नंबर प्लेट के लिए मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

HSRP नंबर प्लेट के लिए मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

     HSRP मतलब high security registration plate। भारत में vehicles के लिए यह नंबर प्लेट अनिवार्य है otherwise पुलिस आपका चालान भी काट सकती हैं। vehicles चोरी होने से बचे यही इसका उद्देश्य है। इससे vehicle की पहचान करना आसान होगा, नकली नंबर प्लेटों पर नियंत्रण होगा, vehicles की सुरक्षा होगी। HSRP में युनिक सिरियल नंबर, होलोग्राम स्टिकर और लॉक सिस्टम होने के कारण उसको कॉपी करना या बदलना मुश्किल है। इससे पुलिस vehicle को track कर सकती हैं। पुलिस HSRP नंबर प्लेट स्कॅन करके vehicle की details आसानी से ले सकती हैं। यह नंबर प्लेट अल्यूमीनियम की बनी होती हैं। HSRP पर INDIA लिखा होता है। HSRP में vehicle registration number के साथ vehicle owner की जानकारी भी जोड़ दी जाती हैं। HSRP नंबर प्लेट आप आपके नजदीकी RTO office में जाकर भी ले सकते हैं। 2 wheelers के लिए HSRP की कीमत कम कम हैं as compare to 4 wheelers। हमारे पास नंबर प्लेट लगवाने के लिए दो options होते हैं। पहला option, यह नंबर प्लेट आप आपके पते पर भी मंगवा सकते है, लेकिन इसके charges भी लगेंगे। दूसरा option, registration करते समय आपको नजदीकी dealers/ HSRP centre के options दिए जाते है, यहाँ से भी आप नंबर प्लेट लगवा सकते हो। अभी हम dealers/ HSRP centre के through कैसे लगायेंगे यह देखने वाले हैं।

    सबसे पहले आप अपने smartphone के chrome browser को open करे। search bar में transport.maharashtra.gov.in type करे। उसके बाद आपको first लिंक पर click करना हैं। जैसे की, https://transport.maharashtra.gov.in इस अधिकृत website पर visit करे।

HSRP नंबर प्लेट के लिए मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

    आपके application को proceeding करने के लिए office चुनकर submit button पर click करें।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    अब आपको अप्रेल 2019 से पहले खरीदे गए vehicle को HSRP लगाना अनिवार्य है, HSRP लगाने के लिए बुकिंग करें यैसा option दिखाई देगा, उसी option के order now button पर click करे।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    अब आपको vehicle registration state, fitment location, HSRP order type, pincode of registered address, vehicle registration number, vehicle chassis number, vehicle engine number, vehicle owner mobile number भरना है। जहाँ पर star mark दिखता है, वह जानकारी भरना अनिवार्य है और जहाँ पर star mark नहीं है वो छोड़ सकते हैं।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    आगे आपको select your nearest city, select your nearest HSRP centre, choose preferred appointment date, choose preferred appointment slot यह जानकारी देनी है।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply
HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    यहाँ आपको vehicle की details देनी है। जैसे की, vehicle registration date, select vehicle type, vehicle class, fuel type, engine type, registered vehicle owner name, billing state। इसमें से कुछ जानकारी automatically fill होकर आएगी।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    आपकी address details पूछेंगे, लेकिन star mark न होने के कारण छोड़ भी सकते हैं।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    अब OTP के जरिए आपका मोबाइल नंबर verify किया जाएगा।

    अब कुछ जरूरी instructions पढ़कर check box पर click करके payment कर सकते हैं। payment UPI, net banking या किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

    payment करने के बाद आपको इस प्रकार notify कर दिया जाएगा, your HSRP request has been submitted successfully. उसके बाद आप print here button पर click करके print निकाल सकते हैं या फिर pdf save करके रख सकते हैं। मोबाइल में pdf save करने के लिए आप उपर वाले right side के three dots पर click करें, share option पर click करें, print पर click करें, यहाँ आप print या pdf दोनों ले सकते हो। याद रहे, HSRP लगाने के लिए जाओगे तो साथ में RC, application और vehicle जरूर ले जाना।

HSRP,HSRP number plate,high security registration plate,HSRP number plate online apply

Popular posts from this blog

Facebook account कैसे बनाएं? Facebook id कैसे बनाएं?

Facebook app open करें। create new account button पर click करें। create account manually button पर click करें। continue with instagram इस button पर click करके भी आप easily account create कर सकते हैं। First name और surname डालकर next button पर click करें। date of birth डालकर next button पर click करें। gender select करके next button पर click करें। आप अपने email और mobile number से भी account create कर सकते हैं। अगर आप अपना mobile number use नहीं करना चाहते तो email से login करें। अगर आप email से login नहीं करना चाहते तो mobile number से login करें। password create करें। एक strong password रखें। password आपके हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं। अब next button पर click करके आगे बढ़े। password create करने के बाद login info save करने का option आएगा। अगर आप बिना login details डालें अपना account open करना चाहते हैं, तो आपको save button पर click करना हैं। इससे आपको बार-बार login details fill करने की झंझट नहीं रहेगी। अब Facebook की terms and policies पढ़कर I agree button पर click करें। profile picture ...

Telegram account कैसे खोले? Telegram channel कैसे बनाए?

अपने फोन के play store पर जाए, telegram install करें। कुछ जरूरी जानकारी पढ़कर start messaging button पर click करें। telegram account बनाते समय हमें कुछ जरूरी permissions allow करनी होती हैं। जैसे की, contact details का access लिया जाएगा। phone number डालकर अपने number को code के माध्यम से verify किया जाएगा। profile picture, first name और last name डालकर आगे बढ़े। यहाँ आपका account बन जाएगा। जब account बनकर ready हो जाएगा, तब Welcome to Telegram इस प्रकार से show करेगा। Telegram channel बनाने के लिए पेन्सिल के icon पर click करें। अब आपको 3 options show होंगे, उसमें से new channel यह option चुने। create channel इस button पर click करें। profile picture, channel का नाम और description लिखे। आपका channel किस बारे में हैं, यह description में लिखे। profile picture channel से related हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। channel का नाम याद रखने, search करने में आसान और छोटा रखना ज्यादा अच्छा रहेगा। अब right icon पर click करके आगे बढ़े। अब हमें channel private रखना हैं, या public रखना हैं यह पूछा जाएगा। हमे...

चाफ कटर मशीन सब्सिडीसाठी मोबाइलवरुन ऑनलाईन अर्ज कसा करावा?

     चाफ कटर पशुपालनासाठी खूप उपयोगी मशीन आहे. या मशीनचा उपयोग जनावरांचा चारा बारीक करण्यासाठी होतो. पशुपालन व्यवसायाच्या विकासासाठी या चाफ कटर मशीनची महत्त्वाची भूमिका आहे. चाफ कटर मशीनला कुट्टी मशीन असे देखील म्हणतात.     चाफ कटर मशीन सब्सिडीसाठी ऑनलाईन अर्ज करावा लागतो. हा अर्ज mahadbt.maharashtra.gov.in या संकेतस्थळावर करावा लागतो. त्यासाठी या पोर्टलवर सर्वप्रथम registration complete करावे लागते तरच अर्ज करता येतो. अर्ज प्रक्रिया ही शेतकर्‍यांना अगदी सोपी व सोईस्कर बनवण्यात आली आहे. अनुसूचित जाती व अनुसूचित जमाती/ अल्पभूधारक शेतकरी व बहुभूधारक शेतकरी/ महिला शेतकरी यांना 50% सब्सिडीवर तर इतर शेतकऱ्यांसाठी 40% सब्सिडी आहे. हा अर्ज तुम्ही तुमच्या मोबाइलवरुन किंवा तालुक्याच्या कृषि सहाय्यक यांच्याकडून किंवा csc centre वर जाऊन पूर्ण करू शकता. अर्ज केल्यानंतर निवड प्रक्रिया ही लॉटरी पद्धतीने होईल व या प्रक्रियेत थोडा वेळही लागु शकतो. तुमची निवड झाल्यास तुम्हाला message द्वारे कळविण्यात येईल व तुम्ही संकेतस्थळावर जाऊन तुमच्या अर्जाची सद्यस्थिती पाहू शकता. येथे तुम्...